बीजिंग, 20 मई पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत में सोमवार दोपहर एक प्राथमिक विद्यालय में चाकू से किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गये। इस महीने चीन में चाकू से हमले की यह दूसरी घटना है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना गुईशी शहर में हुई।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
चीन में इस महीने चाकू से हमले की यह दूसरी घटना है। अधिकारी इन हमलों के लिए असंतुष्ट या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे है।
इस महीने की शुरुआत में, युनान प्रांत में 7 मई को एक अस्पताल में छुरा घोंपने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे।
पिछले साल अगस्त में, युनान के एक आवासीय जिले में मानसिक बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति द्वारा लोगों पर चाकू से हमला करने के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे। उसी वर्ष जुलाई में, दक्षिण-पूर्वी प्रांत गुआंगडोंग में एक बालवाड़ी में चाकू मारने की घटना में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।
युनान के उत्तर-पूर्व में स्थित झेंक्सियोंग काउंटी, गुइझोउ और सिचुआन प्रांतों की सीमा से लगता है और 2020 तक, इसे गरीबी से पीड़ित के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)