बेगूसराय, 20 मई बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को पांच युवक गंगा नदी में डूब गये जिनमें से सभी की उम्र 17 से 20 साल के बीच थी।
चकिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी के अनुसार घटना सिमरिया घाट पर हुई जहां पास के गांव के निवासी मुंडन समारोह के बाद स्नान के लिए आए थे।
इन लोगों के तेज धारा में बह जाने के बाद गोताखोरों की मदद से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं।
बरौनी अंचल अधिकारी सूरज कांत ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को सहायता प्रदान की जाएगी।
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)