देश की खबरें | गाजियाबाद में राइफल लहराने और गोली चलाकर आतंक फैलाने के आरोप में पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), छह फरवरी गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) की इंदिरापुरम पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर राइफल लहराने और गोलियां चलाकर आतंक फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने एक वाहन की उसके पंजीकरण नंबर के जरिए पहचान की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

वीडियो में यह दिख रहा है कि आरोपियों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा किया गया है। इसमें यह भी दिख रहा है कि वे लोग कार के बाहर शराब पीने के दौरान तेज संगीत बजाकर नृत्य कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो क्लिप ने तहलका मचा दिया और मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रविवार को राजा चौधरी को उसकी फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने पुलिस को अपने चार साथियों के बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि वह गाजियाबाद में दो व्यायामशालाएं चलाता है और गिरफ्तार अपराधियों में से दो संतोष ठाकुर और अरुण चौहान उसके व्यायामशाला में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं और उनके पास .315 बोर की राइफलें हैं।

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के उद्देश्य से इन सुरक्षा गार्ड को निजी सुरक्षा कंपनियों द्वारा वेतन के आधार पर नियुक्त किया गया था, लेकिन चौधरी अपना आतंक पैदा करने के लिए दोनों सशस्त्र गार्ड को अपने साथ रख रहा था।

डीसीपी ने कहा कि अन्य दो अपराधियों की पहचान रोहित सेठी और आकाश सिरोही के रूप में हुई है। दीक्षा शर्मा ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के लिए कन्नौज और इटावा जिलों के जिलाधिकारियों को अनुशंसा पत्र भेजे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)