देश की खबरें | 6.56 करोड़ रुपये की चरस छिपाने वाला मछुआरा गिरफ्तार

सूरत, 25 सितंबर गुजरात के सूरत में एक मछुआरे को 13.127 किलोग्राम चरस को कथित रूप से छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 6.56 करोड़ रुपये कीमत की चरस समुद्र तट पर मिली थी और उसने प्राधिकारियों को सूचित करने के बजाय इस चरस को छुपा दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूरत की अपराध शाखा के दल ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए जितेंद्र पटेल (41) को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार हजीरा के पास राजगढ़ी और दमका को जोड़ने वाली सड़क पर चरस ले जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजगढ़ी के रहने वाले पटेल के पास से उच्च गुणवत्ता वाली अफगानी चरस के 13 पैकेट बरामद हुए जिनका वजन 13.127 ग्राम था।

अधिकारी के अनुसार, जांच से पता चला कि मछुआरे पटेल को दो महीने पहले राजगढ़ी गांव के पास एक समुद्र तट पर 13 पैकेट मिले थे। एक पैकेट खोलने पर उसे इनमें चरस होने का पता चला।

उन्होंने बताया कि मछुआरे को लगा कि वह इसे बेचकर पैसे कमा सकता है तो उसने पुलिस को सूचित करने की बजाय किनारे के पास गड्ढा खोदकर पैकेट को छुपा दिया।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह तीन दिन पहले ये पैकेट घर लाया था और इन्हें बेचने की योजना बना रहा था।

इसमें कहा गया कि चरस के इन पैकेट का विवरण हाल ही में जखौ तट पर सीमा सुरक्षा बल को मिले पैकेटों के ब्यौरे से मेल खाता है।

हाल ही में सूरत के बाहरी इलाके में हजीरा गांव के पास इसी तरह मिली 4.15 करोड़ रुपये की चरस को बेचने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)