झारखंड के 1,200 प्रवासियों को लेकर पहली विशेष ट्रेन पंजाब से रवाना

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ये प्रवासी यहां फंस गए थे। इनके ट्रेन में चढ़ने से पहले स्वास्थ्य टीम ने इनकी जांच की थी।

जमात

चंडीगढ़, पांच मई पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन से 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड के डाल्टनगंज के लिए मंगलवार को रवाना हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ये प्रवासी यहां फंस गए थे। इनके ट्रेन में चढ़ने से पहले स्वास्थ्य टीम ने इनकी जांच की थी।

उन्होंने बताया कि इनकी यात्रा पर आ रहे 7.12 लाख रुपये का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

जालंधर जिला प्रशासन की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने आज शहर में फंसे 1,200 प्रवासियों को मुफ्त में उनके गृह निवास के लिए रवाना किया। पहली ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ ट्रेन झारखंड के डाल्टनगंज के लिए रवाना हो गई, इसमें 7.12 लाख रुपये का खर्चा आया, जिसे राज्य सरकार उठा रही है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई और बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे झारखंड पहुंचेगी।

उसने कहा कि अन्य राज्य की सरकारों से बात करने के बाद पंजाब सरकार द्वारा किए गए अनुरोध पर रेलवे लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और बठिंडा से भी विशेष ट्रेनें चलाएगी।

जालंधर के उपायुक्त ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, कटनी, झारखंड और अन्य स्थानों के लिए भी विशेष ट्रेनें चलेंगी।

देश में 25 मार्च से लगे लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए रेलवे विशेष श्रमिक ट्रेनें चला रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था कि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह निवास भेजने का खर्च उनकी सरकार उठाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\