देश की खबरें | फिरहाद हकीम ने अग्निमित्रा को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया, भाजपा नेता का पलटवार

कोलकाता, 27 नवंबर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को तीखी बहस के दौरान राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिस पर उन्होंने पलटवार किया।

‘संविधान दिवस’ पर चर्चा के बाद सदन को संबोधित करते हुए हकीम ने उपचुनाव के नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ इतना कीचड़ उछाला गया और झूठा प्रचार किया गया, फिर भी परिणाम 6-0 रहा।”

अग्निमित्रा पॉल की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा, “मुझे आपसे कुछ कहना है। कई लोग आपकी पार्टी छोड़कर हमारी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप भी ऐसा क्यों नहीं करतीं? अगर आप ऐसा नहीं करतीं, तो अगले चुनाव में आप अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी हार सकती हैं।”

आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक पॉल ने हकीम की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “मेरी एक निश्चित विचारधारा और सिद्धांत है, जिसके कारण मैं भाजपा में हूं।”

पॉल ने कहा, “अपनी टिप्पणियों के माध्यम से, फिरहाद हकीम ने एक बार फिर तृणमूल की वर्चस्व की मानसिकता को उजागर किया है। ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले ही मान लिया है कि मैं 2026 का चुनाव हार जाऊंगी। अगर मेरी पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है, तो मैं इसकी आलोचना नहीं करूंगी। मैं हकीम को सलाह दूंगी कि वह महिलाओं का सम्मान करने पर ध्यान दें और विपक्षी महिला नेताओं का सम्मान करना सीखें।”

पॉल ने इससे पहले अपने भाषण में कथित संवैधानिक उल्लंघन के लिए राज्य सरकार की आलोचना की।

उनके संबोधन के बाद, फिरहाद हकीम ने पलटवार किया और पॉल को (तृणमूल में शामिल होने का) निमंत्रण दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)