देश की खबरें | दिल्ली के करावल नगर में गोदाम में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में कार-मैट और सीट-कवर के एक गोदाम में आग लग गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में कार-मैट और सीट-कवर के एक गोदाम में आग लग गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करावल नगर के काली घटा रोड के पास एक गोदाम में आग लगने की सूचना अपराह्न करीब 3.54 बजे मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की कुल 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने कहा कि इलाके की पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और वे आग लगने का कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला कि यह कार-मैट और सीट-कवर का गोदाम था। गोदाम लगभग 500 वर्ग गज की इमारत है जिसमें भूतल और पहली मंजिल है।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मौके पर ‘कूलिंग’ की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इसकी जांच शुरू कर दी है कि आग किस वजह से लगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो पुलिस कार्रवाई करेगी।’’

रवि कांत अमित

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\