उत्तर प्रदेश: ट्रक के टैंक में लगी आग, तीन लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के टैंक में आग लगने से ट्रक चालक और खलासी समेत तीन लोग झुलस गये. पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के इगलास का रहने वाला ट्रक चालक राम खिलाड़ी टैंक के पास वेल्डिंग करा रहा था.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के टैंक में आग लगने से ट्रक चालक और खलासी समेत तीन लोग झुलस गये. पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के इगलास का रहने वाला ट्रक चालक राम खिलाड़ी टैंक के पास वेल्डिंग करा रहा था.
इसी दौरान टैंक फट गया और उसे निकले डीजल में आग लग गई. आग लगने से राम खिलाड़ी समेत तीन लोग झुलस गए. इनमें से एक ही हालत गंभीर है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. मथुरा रिफाइनरी थाने के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद्र पटेल ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे ट्रक में आग लगने से रामखिलाड़ी और खलासी जोगेन्द्र समेत तीन लोग झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संबंधित खबरें
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार, 2024-25 में 23 हजार से अधिक को मिला काम
2025 में यूपी में होगा ताबड़तोड़ विकास! साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे ये बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स
Driving License Cancellation: यूपी में बार-बार चालान होने पर रद्द होगा लाइसेंस, योगी सरकार का सख्त फैसला
New Year 2025: साल के पहले दिन ही रामनगरी अयोध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
\