भुवनेश्वर, 18 जुलाई ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दौरान कॉलेज परिसर में मौजूद छात्रों सहित 60 से अधिक लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
यह घटना शहर के जगमारा क्षेत्र में स्थित कॉलेज में प्रशिक्षण सत्र के दौरान घटी।
अग्निशमन दलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहुमंजिला इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने कहा, "हमने लगभग 60 लोगों को बचाया और उन्हें पास के अस्पताल में भेजा है।"
उन्होंने कहा, "आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।"
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रभावित लोगों को 10 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, "कुछ लोगों को मामूली रूप से झुलसे हैं।"
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "भुवनेश्वर के जगमारा इलाके में एक निजी कॉलेज के सभागार में आग लग गई। यह आग दूसरी मंजिल पर लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और तीसरी मंजिल से लगभग 65 छात्रों को बचाया गया।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY