देश की खबरें | दिल्ली के ओखला फेज दो में लगी आग, 40 झुग्गियां जलकर खाक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर रात आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 40 झोपड़ियां और छह पशु जल गए।

नयी दिल्ली, सात फरवरी दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर रात आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 40 झोपड़ियां और छह पशु जल गए।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह मध्यम श्रेणी की आग थी और इसकी सूचना शनिवार देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पीड़ितों के प्रति चिंता व्यक्त की और प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ओखला में आग लगने की घटना से चिंतित हूं। मैं दमकल विभाग और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\