ठाणे, 10 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे प्रेस बाजार इलाके में एक इमारत के भूतल पर प्रिंटिंग कम्पनी में आग लग गई, जो बाद में ऊपर की ओर फैल गई।
उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेटके ने बताया कि परिसर में काफी छपाई सामग्री रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई।
उल्हासनगर नगर निगम के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कल्याण और अंबरनाथ नागरिक निकायों से दमकल की दो-दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकल अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया था।
नेटके ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)