देश की खबरें | ठाणे में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 10 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | राजस्थान में आज COVID-19 के 598 नए मामले सामने आए, 6 की मौत : 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे प्रेस बाजार इलाके में एक इमारत के भूतल पर प्रिंटिंग कम्पनी में आग लग गई, जो बाद में ऊपर की ओर फैल गई।

उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेटके ने बताया कि परिसर में काफी छपाई सामग्री रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई।

यह भी पढ़े | Manipur Assembly Floor Test Today: मणिपुर विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट, BJP और कांग्रेस विधायकों को व्हिप जारी.

उल्हासनगर नगर निगम के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कल्याण और अंबरनाथ नागरिक निकायों से दमकल की दो-दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दमकल अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया था।

नेटके ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)