भदोही में कालीन कारोबारी के गोदाम में आग लगी, दस करोड़ की क्षति का अनुमान
पुलिस के अनुसार कालीन कारोबारी गोपाल जी बरनवाल के गोदाम में सोमवार दोपहर दो बजे से लगी आग की लपटों पर मंगलवार सुबह सात बजे तक काबू पा लिया गया.
पुलिस के अनुसार कालीन कारोबारी गोपाल जी बरनवाल के गोदाम में सोमवार दोपहर दो बजे से लगी आग की लपटों पर मंगलवार सुबह सात बजे तक काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि चार ज़िलों की दस दमकल की गाडि़यों से आये लगभग 100 दमकल कर्मियों और अधिकारियों की टीम ने आग पर काबू करने में सफलता पाई है और इस आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. जिला दमकल अधिकारी ओम प्रकाश माथुर ने बताया कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर कार्पेट का गोदाम है जबकि उपर वाले तल पर एचडीएफसी बैंक की शाखा है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर गोदाम में आग लग गई जिस पर पर मंगलवार सुबह तक काबू पा लिया गया. माथुर ने बताया कि आग से बैंक सुरक्षित है लेकिन गोदाम में रखा माल ,मशीने जलने से और बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त होने की स्थिति में है. उन्होंने बताया बिल्डिंग सहित करीब दस करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान प्रथम दृष्टया सामने आया है. उन्होंने बताया कि कार्पेट कंपनी की तरफ से दमकल विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं लिया गया है और ना ही इतने बड़े गोदाम में आग बुझाने का कोई संयत्र लगा पाया गया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: एंटीजन जांच सामग्री रखने वाली कंपनी में लगी आग; कोई हताहत नहीं
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ी के साथ भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात है. उन्होंने बताया कि इतने बड़े गोदाम में अग्नि शमन विभाग की बिना अनुमति और आग बुझाने की व्यवस्था ना होने को लेकर सम्बंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी.