नयी दिल्ली, 10 दिसंबर उत्तर पूर्व दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार दोपहर दो मंजिला इमारत में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि दमकल सेवा के कर्मियों ने अपराह्न करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि मकान में आग तब लगी, जब वहां विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था।
सरिता नामक एक महिला ने बताया कि मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगते ही सभी लोग तुरंत बाहर आ गए।
घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन घर का सामान, मेहमानों का सामान और आभूषण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए।
अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि आग एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी। हालांकि मामले में जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)