UP Shocker: पटाखे की दुकानों में लगी आग, नौ लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के गोपालबाग इलाके में रविवार को पटाखा बाजार की कुछ दुकानों में आग लगने से एक अग्निशमनकर्मी सहित नौ लोग घायल हो गए।

Photo Credits ANI

मथुरा/लखनऊ, 12 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के गोपालबाग इलाके में रविवार को पटाखा बाजार की कुछ दुकानों में आग लगने से एक अग्निशमनकर्मी सहित नौ लोग घायल हो गए.पुलिस सूत्रों ने बताया, "गोपालबाग इलाके में पटाखे की सात दुकानों में आग लग गई. इस घटना में नौ लोग झुलसकर घायल हो गए। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी."

उन्होंने बताया कि सात दुकानों को पटाखे बेचने की अनुमति थी. इस बीच, महावन के क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना दोपहर में राया के गोपालबाग स्थित अस्थायी पटाखा बाजार में हुई. घटना के वक्त पटाखा बाजार में भीड़ थी और लोग पटाखे खरीदने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि आग एक दुकान में लगी और देखते ही देखते उसने आस-पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

सिंह ने बताया, "सात दुकानों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इनके दुकानदार अपने-अपने यहां रखे पटाखों को बचाने की कोशिश में झुलसकर घायल हो गए। दूसरों को बचाने के दौरान अग्निशमनकर्मी चन्द्रशेखर भी झुलस गए. मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से 'पीटीआई-' को बताया, ''बिजली के तार से कुछ चिंगारी पटाखों पर गिरी और जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग तेजी से फैल चुकी थी."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\