Chemical Factory Fire: नवी मुंबई में रसायन फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

ठाणे (महाराष्ट्र), 4 जनवरी : महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक रसायन फैक्टरी में आग लग गई. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि पवने औद्योगिक क्षेत्र में महक केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में सुबह सात बजकर 35 मिनट पर आग लग गई. ऐरोली, कोपरखैरने, वाशी, सीबीडी बेलापुर और नेरुल से दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. यह भी पढ़ें : अगर ईडी ‘वैध’ समन भेजेगा तो केजरीवाल सहयोग करेंगे: आप

अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.