आगरा, चार जून आगरा पुलिस ने एक युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और उसका गर्भपात कराने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया, युवती ने तहरीर में कहा है कि वह 2014 में अपने रिश्तेदार के घर फतेहपुरसीकरी आयी थी जहां उसकी मुलाकात गुलशेर से हुई। गुलशेर ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ जयपुर ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि गुलशेर ने युवती से निकाह करने की बात कही और अपने साथ किरावली ले आया। तहरीर के अनुसार, दोनों साथ रहने लगे और इस दौरान युवती दो बार गर्भवती हुई लेकिन उसका गर्भपात करा दिया गया।
तहरीर के अनुसार, उसने 19 नवंबर, 2020 को एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन उसका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ और गुलशेर अपने परिवार के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करना जारी रखा।
फतेहपुरसीकरी थाने के प्रभारी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुलशेर और उसकी मां सहित सात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)