ठाणे (महाराष्ट्र), 12 अप्रैल नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुणे के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपी और महिला पुणे के हिंगेवाड़ी इलाके में पड़ोसी थे।
रबाले थाने से एक अधिकारी ने बताया कि मई 2019 में महिला का अन्य व्यक्ति से विवाह हुआ था। अपने पति के साथ वह नवी मुंबई में रहती थी और दोनों के बीच अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़े होते थे।
इस साल 22 फरवरी को महिला ने नवी मुंबई में अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
नौ अप्रैल को रबाले पुलिस से महिला के पिता को पता चला कि शव के पास मिले उसके मोबाइल फोन में कुछ संदेश और फोन कॉल मिले थे जो आरोपी ने जनवरी और फरवरी के बीच महिला को किए थे।
महिला के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, संदेश में आरोपी व्यक्ति ने महिला को अपशब्द कहे थे और उसकी लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि पीड़ित जब पुणे में रहती थी तब आरोपी उसे प्रताड़ित करता था और उसके परिवार ने उसे इसके लिए फटकार भी लगाई थी।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)