FIR Against Sahil Khan: अभिनेता साहिल खान पर जिम में महिला को धमकाने का आरोप, केस दर्ज
शिकायतकर्ता के अनुसार, जिम में पैसों को लेकर एक महिला के साथ उसका झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला और साहिल खान ने शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी थी.
मुंबई, 19 अप्रैल: मुंबई पुलिस ने 43 वर्षीय एक महिला को कथित रूप से धमकाने और सोशल मीडिया पर उसके बारे में अपमानजनक पोस्ट ‘अपलोड’ करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान तथा एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ओशिवारा उपनगर की रहने वाली शिकायतकर्ता के अनुसार, फरवरी 2023 में एक जिम में पैसों को लेकर एक महिला के साथ उसका झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला और साहिल खान ने शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी थी. Akanksha Dubey Old Video Viral: रोती-बिलखती आकांक्षा दुबे का वीडियो वायरल, मौत से पहले समर सिंह पर लगाए थे ये आरोप
उन्होंने मंगलवार को दर्ज की गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट भी अपलोड किए थे.
इस सिलसिले में, ओशिवारा थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला का शिकायतकर्ता के पति के साथ प्रेम संबंध था और उसने उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. खान ने “स्टाइल”, “एक्सक्यूज मी”, “अलादीन और रामा: द सेवियर” सहित कुछ फिल्मों में अभिनय किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)