भुवनेश्वर, 19 मई ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के एक और मरीज की मौत के साथ राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कटक के 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की इस बीमारी से मौत हो गयी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि हृदय एवं अन्य रोगों से भी ग्रस्त 75 वर्षीय मरीज को भुवनेश्वर के एम्स के आपात स्थिति विभाग में भर्ती कराया गया था और दुर्भाग्य से वह कुछ ही घंटों में चल बसा।’’
अधिकारी ने बताया कि जांच में वह बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित मिला। यह कटक में कोरोना संक्रमण से पहली मौत है।
इससे पहले इसी बीमारी से चार व्यक्तियों की जान चली गयी थी जिनमें से दो भुवनेश्वर के और दो गंजाम के मरीज थे।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 102 नये मरीज सामने आये जिससे राज्य में ऐसे रोगियों की संख्या 978 हो गयी।
अधिकारी के अनुसार नये मरीजों में 97 विभिन्न जिलों में पृथक-वास केद्रों में थे जबकि पांच अन्य का कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के दौरान पता चला। ये नये मामले 11 जिलों से आये हैं।
अधिकारी के अनुसार राज्य में 696 मरीज अब भी अस्पतालों में हैं जबकि 277 स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)