शिलांग, 24 जुलाई मेघालय में कोविड-19 से 67 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के नौ तथा वायु सेना के पांच कर्मियों समेत 24 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है।
मेघालय में अब तक कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन.
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने कहा कि 24 मामलों में से 22 पूर्वी खासी हिल जिले के और दो मामले पूर्वी जयंतिया हिल जिले के हैं।
उन्होंने कहा, “पूर्वी खासी हिल जिले से सामने आए संक्रमण के मामलों में से सीमा सुरक्षा बल के नौ और वायु सेना के पांच कर्मी शामिल हैं।”
राज्य में अब 466 मरीज उपचाराधीन हैं और 87 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)