चुंबन के बाद धमकाते रुबिआलेस को फीफा ने निलंबित किया

इस्तीफा न देने वाले स्पैनिश फुटबॉल संघ के प्रमुख को फीफा ने निलंबित कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

इस्तीफा न देने वाले स्पैनिश फुटबॉल संघ के प्रमुख को फीफा ने निलंबित कर दिया है. चुंबन विवाद को लेकर रुबिआलेस और स्पैनिश फुटबॉल संघ की तीखी आलोचना हो रही है.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ- फीफा की अनुशासन समिति ने शनिवार को स्पैनिश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लुइस रुबिआलेस को निलंबित कर दिया. रुबिआलेस को प्रोविजनली सस्पेंड करने का एलान करते हुए कहा, "फीफा की अनुशासन समिति के चैयरमैन ने आज मिस्टर लुइस रुबिआलेस को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल से जुड़ी हर गतिविधि से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है."

इसका सीधा मतलब है कि अब स्पैनिश फुटबॉल संघ कितना भी जोर लगा ले, रुबिआलेस फीफा से जुड़े किसी भी इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. चुंबन विवाद को लेकर फीफा पर भी नजीर पेश करने का खूब दबाव था. रुबिआलेस और स्पैनिश फुटबॉल संघ के अड़ियल रुख के चलते फीफा को शनिवार को इस कार्रवाई का एलान करना पड़ा.

महिला खिलाड़ियों को धमकी देने पर उतरा स्पैनिश फुटबॉल संघ

स्पैनिश फुटबॉल संघ ने शुक्रवार देर शाम एक बयान जारी करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए टीम में हिस्सा लेना अनिवार्य है. स्पेन की कई महिला खिलाड़ियों से साफ कहा है कि जब तक बिना अनुमति के चूमने वाले रुबिआलेस को पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक वे स्पेन की टीम का हिस्सा नहीं बनेंगी. ऐसी मांग दर्जन भर से ज्यादा खिलाड़ियों ने की है.

स्पैनिश फुटबॉल संघ के प्रमुख लुइस रुबिआलेस अब भी इस्तीफा न देने पर अड़े हैं. शुक्रवार को चुंबन विवाद पर संघ की आपातकालीन बैठक हुई. संघ में 140 पुरुष सदस्य हैं और छह महिलाएं. माना जा रहा था कि बैठक में रुबिआलेस खुद इस्तीफे की पेशकश करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और खुद को "फर्जी फेमेनिज्म" का शिकार बताया. बैठक के दौरान अपना पक्ष रखते हुए रुबिआलेस ने पांच बार "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा" कहा. 46 साल रुबिआलेस ने यह भी कहा, "मैं आखिर तक लड़ूंगा."

रुबिआलेस के बचाव में उतरा पुरुषों से भरा संघ

रुबिआलेस का बचाव करते हुए स्पैनिश फुटबॉल संघ ने कहा, "कानून के राज वाले देश में, जैसा कि रुबिआलेस ने कहा है, ओपियनों को, तथ्यों, सबूतों और झूठ को अदालत में परखा जाता है."

संघ का कहना है कि वह यह साबित करेगा कि महिला खिलाड़ी के नाम पर फैलाए जा रहे दावे या खुद उस खिलाड़ी की ओर से किए जा रहे दावे "झूठे" हैं. अपने दावे के पक्ष में संघ ने तीन तस्वीरें जारी की हैं. संघ का दावा है कि महिला खिलाड़ी जेनिफर एरमोसो ने गले लगाते हुए रुबिआलेस को ऊपर उठाया.

संघ कहता है कि इसका मतलब है कि रुबिआलेस "कोई जोर लगा ही नहीं सकते थे." ये तस्वीरें एरमोसो के होंठ चूमने से ठीक पहले ली गई हैं.

चुंबन के बाद ताकत के घमंड से जूझती एरमोसो

स्पेन को पहली बार महिला विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली एरमोसो कह चुकी हैं कि, "मैं यह साफ करना चाहती हूं, जैसा कि तस्वीरों में दिख रहा है, मैंने किसी भी पल किस करने के लिए उन्हें मंजूरी नहीं दी और पक्के तौर पर मैंने उन्हें उठाने की कोशिश भी नहीं की."

स्पैनिश फुटबॉल संघ का दावा है कि चुंबन एरमोसो और रुबिआलेस की "आपसी सहमति" से हुआ. वहीं एरमोसोन ने कहा, "मैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी कि मेरे शब्दों में कोई शक पैदा किया जाए और कोई ऐसे शब्द रचे जाएं जो मैंने कहे ही नहीं हैं."

"रुबिआलेस पर कार्रवाई होकर रहेगी"

इस बीच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ, फीफा ने रुबिआलेस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. स्पेन की सरकार ने भी रुबिआलेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का वादा किया है. स्पेन की उप प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री योलांडा डियाज साफ कह चुकी हैं कि "रुबिआलेस इस पद पर नहीं रह सकते हैं."

स्पेन के कानूनी अधिकारियों ने एरमोसो को दिलासा देते हुए कहा है कि वह इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं. पब्लिक प्रॉसेक्यूटर और नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल इस मामले में कार्रवाई करेंगे. बार्सिलोना समेत कुछ अन्य क्लबों ने भी रुबिआलेस के व्यवहार की आलोचना की है.

ओएसजे/आरएस (एपी, डीपीए, एएफपी)

Share Now

\