देश की खबरें | अहमदाबाद में डायपर फैक्ट्री में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के अहमदाबाद शहर के निकट सानंद औद्योगिक क्षेत्र में एक डायपर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद, 24 जून गुजरात के अहमदाबाद शहर के निकट सानंद औद्योगिक क्षेत्र में एक डायपर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी और आग को बुझाने का प्रयास अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़े | कोविड-19 की अपनी दवा पर योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट, कहा- नफरत करने वालों के लिए घोर निराशा की खबर: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) के कर्मचारी और पास के नगर निकाय के कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं।

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ की तैनाती के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में मुंबई, BMC महालक्ष्मी रेसकोर्स में बना रही है 1 हजार बेड की झमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर.

शाह ने ट्वीट कर कहा, “सानंद में एक कारखाने में आग के बारे में पता चला। मैं जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं, मैंने एनडीआरएफ से आग बुझाने में मदद करने को कहा है।”

अधिकारियों के मुताबिक आग सेनेटरी उत्पाद निर्माता यूनिचार्म इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के स्वामित्व वाले संयंत्र के बड़े हिस्से में फैली है। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में 48 और घंटों का वक्त लग सकता है।

दमकल अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने कहा, “आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई। आग बुझाने के काम में दमकल की 25 गाड़ियां और 125 कर्मचारी लगे हुए हैं।”

उन्होंने कहा, “लपटें अब भी उठ रही हैं और आग पर पूरी तरह काबू पाने में 48 घंटों का वक्त लग सकता है। डायपर बनाने में कपास का इस्तेमाल होता है और इससे आग फैल रही है।”

अधिकारी ने कहा कि आग से संयंत्र को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\