ठाणे, आठ अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक नव-निर्वाचित महिला सरपंच और उनके पति पर व्यक्तियों के एक समूह ने हमला किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए इस हमले में दंपति घायल हो गए और स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
घटना के पीछे स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को कारण बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय सरपंच और उनके पति एक कार में ठाणे शहर की ओर जा रहे थे, जब दो वाहनों में आए लगभग 10 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि लोहे की छड़ों और तलवार से लैस हमलावरों ने दंपति को कार से बाहर निकाला और उन पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि भिवंडी तालुका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों और पीड़ित के बीच दुश्मनी थी, जो सरपंच के हालिया चुनाव से जुड़ा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)