देश की खबरें | दिल्ली के बालक राम अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदी महिला कर्मचारी, मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर स्थित बालक राम अस्पताल की 53 वर्षीय एक महिला कर्मचारी ने बृहस्पतिवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से कथित रूप से कूद कर आत्महत्या कर ली।
नयी दिल्ली, 16 जुलाई उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर स्थित बालक राम अस्पताल की 53 वर्षीय एक महिला कर्मचारी ने बृहस्पतिवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से कथित रूप से कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान दिल्ली के ढाका गांव निवासी कौशल्या देवी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने दिया दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।
उनका कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अवसाद ग्रस्त थी और उसने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है।
महिला के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।
दिल्ली भाजपा ने बताया कि इसी अस्पताल में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश को आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन करना था, लेकिन उस कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)