कोलकाता, 18 अगस्त पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पिछले सप्ताह आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मुद्दे पर वाम मोर्चा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में राज्य सरकार की कथित विफलता के विरोध में एक रैली निकाली।
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग वाले जन आंदोलन से ध्यान हटाने के लिए अस्पताल में तोड़फोड़ के पीछे ‘टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस)के संरक्षित गुंडे’ थे।
बोस ने रासबिहारी चौराहे से ललित कला अकादमी तक रैली की अगुवाई की।
उन्होंने कहा, “हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हैं।”
ममता के पास गृह और स्वास्थ्य विभाग भी है।
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने अपराध को रोकने और इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में कथित विफलता के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की भी मांग की। पुलिस ने इस बीच आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर जा रही महिलाओं और एलजीबीटी प्लस कार्यकर्ताओं के एक और जुलूस को रोक दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
मानवाधिकार कार्यकर्ता और लेखिका शताब्दी दास ने कहा कि जब वे ‘कॉलेज स्क्वायर’ से जुलूस शुरू करने वाले थी तभी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।
दास, जुलूस के आयोजकों में शामिल थीं।
करीब 200 लोगों ने कॉलेज स्ट्रीट से रैली निकाली और श्यामबाजार पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)