खेल की खबरें | साथी खिलाड़ियों ने मुझे कामयाबी दिलाने में मदद की : हरमनप्रीत

बेंगलुरू, चार जून हॉकी इंडिया द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित भारतीय पुरूष टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने गुरूवार को कहा कि उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई है ।

हॉकी इंडिया ने हरमनप्रीत , महिला टीम की सदस्य वंदना कटारिया और मोनिका के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये जबकि महिला टीम की कप्तान रानी का नाम खेलरत्न पुरस्कार के लिये भेजा है ।

यह भी पढ़े | वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित की टीम, तीन खिलाड़ियों ने दौरा करने से किया इनकार.

पिछले साल रूस के खिलाफ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल से अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं । मैं इसलिये कामयाब हो सका क्योंकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मेरी मदद की । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी टीम का खेल है और हम सभी टीम की सफलता के लिये खेलते हैं । अगर गोल होता है तो गोल करने वाले का नहीं पूरी टीम का श्रेय होता है ।’’

यह भी पढ़े | George Floyd Death: 'ब्लैक लाइव्स मैटर' को लेकर दिया बयान, कहा- क्रिकेट भी नस्लवाद से परे नहीं, मैने भी झेला है.

हरमनप्रीत ने मोनिका, वंदना और रानी को भी बधाई देते हुए पिछले कुछ साल में उनके प्रदर्शन की तारीफ की ।

उन्होंने यह भी कहा कि तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना पिछले साल टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अपने घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि रही । वह जिंदगी भर याद रहेगा । हमारी टीम काफी संतुलित है और सभी ने जीत में योगदान दिया । अब हम ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश करेंगे ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)