NEET PG Exam: नीट पीजी परीक्षा में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क में 750 रुपये की कटौती

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती की गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

NEET Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 31 जनवरी : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती की गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी की परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया. अधिकारी के मुताबिक, आगामी परीक्षा के लिए एक जनवरी, 2024 के बाद आवेदन पत्र जमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कम शुल्क का भुगतान करना होगा.

अधिकारी ने बताया कि नया आवेदन शुल्क 2013 में लिए गए शुल्क से कम होगा. अधिकारी के मुताबिक, 2013 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपये (वर्तमान शुल्क) कर दिया गया था हालांकि, एक जनवरी 2024 से इस शुल्क को घटाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र आज से, दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, कल पेश होगा अंतरिम बजटBudget Session 2024: संसद का बजट सत्र आज से, दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, कल पेश होगा अंतरिम बजट

अधिकारी ने बताया कि वहीं 2013 में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया था लेकिन अब इसे घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.

Share Now

\