Pune Rape Case: पुणे की 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता, चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में उसके पिता, चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Pune Rape Case: पुणे की 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता, चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार
Photo Credit:- Pixabay

Pune Rape Case:  महाराष्ट्र के पुणे में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में उसके पिता, चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि किशोरी ने स्कूल में एक सत्र के दौरान आपबीती सुनाई, जिसके बाद यह मामला सामने आया. पुलिस के अनुसार पीड़िता के चचेरे भाई ने जुलाई 2023 में उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.  यह भी पढ़ें:- Ujjain Rape Accused’s House Destroyed: आदिवासी महिला के साथ हुए रेप के आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र, मध्यप्रदेश सरकार की कार्रवाई-Video

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में उसके चाचा ने कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया था. उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने भी कई बार उसका यौन शोषण किया.

उसके पिता और चाचा 40 साल के हैं, जबकि चचेरे भाई की उम्र 20 साल है.

तीनों को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Pune: नाना पेठ में पत्नी और उसके दोस्त द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी गिरफ्तार

Haldwani Shocker: थाने में पुलिसवालों पर ही टूट पड़ा अफ्रीकी, कूद-कूदकर बरसाने लगा मुक्के; मचा हड़कंप (Watch Video)

Nitesh Rane on Raj Thackeray: 'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज

Piece of Glass Found in Bun Maska: बड़ी लापरवाही! फेमस कैफे के बन मस्का में मिला कांच का टुकड़ा, ग्राहक ने लगाया आरोप, पुणे का वीडियो आया सामने;VIDEO

\