देश की खबरें | फारूक अब्दुल्ला ने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट की आलोचना की

नयी दिल्ली, पांच फरवरी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर पर परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट की आलोचना की और कहा कि इसमें सभी तर्कों को दरकिनार किया गया है और कोई भी राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक कारण प्रस्ताव की सिफारिशों को न्यायसंगत नहीं ठहरा सकते।

श्रीनगर सीट से सांसद अब्दुल्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अब इस रिपोर्ट पर विस्तृत प्रतिक्रिया तैयार करने में लगी है और इस पूरी प्रक्रिया को चुनौती देने के अन्य विकल्पों को तलाश रही है।

इस मसौदा रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर में नए निर्वाचन क्षेत्रों के गठन और अन्य के पुनर्निर्धारण का सुझाव दिया गया है।

आयोग के पांच सहयोगी सदस्यों में शामिल अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें शुक्रवार रात को मसौदा रिपोर्ट मिली।

उन्होंने कहा, '' मैं इसका बारीकी से अध्ययन कर रहा हूं। हालांकि, अब तक मैंने इसे जितना पढ़ा है, हम (नेशनल कॉन्फ्रेंस) इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हैं।''

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि जिले की विधानसभा सीटों को सही तरह से व्यवस्थित करने के लिए परिसीमन की कवायद की जा रही है।

उन्होंने कहा, '' हालांकि, मसौदा रिपोर्ट अलग ही तस्वीर पेश कर रही है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)