Farmers Protest: पंजाब में किसानों ने ब्रह्मशंकर जिम्पा के आवास के पास किया प्रदर्शन
ब्रह्मशंकर जिम्पा (Photo: ANI)

होशियारपुर, 12 दिसंबर किसान मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा(Brahm Shankar Jimpa) के आवास के पास कर्जमाफी और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर धरना दिया. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासनिक परिसर (डीएसी) से जिम्पा के आवास तक मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने उन्हें मंत्री के घर से करीब 300 मीटर दूर शिव चौक के पास रोक लिया.किसान सड़क पर बैठ गए और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दो घंटे से अधिक समय तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा. यह भी पढ़े: 21st Anniversary of Attack on Parliament! 5 आतंकियों ने 45 मिनट तक संसद को दहशत में रखा! जानें कब, क्या और कैसे हुआ?

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला ने कहा कि किसान अपनी मांगों के समर्थन में 26 नवंबर से डीएसी पर डटे हुए हैं. लेकिन राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)