जयपुर, 20 दिसंबर केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को भी आंशिक अवरूद्ध रखा जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा। राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है।
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यहां जयपुर— दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग को एकतरफा बंद कर रखा है हालांकि दिल्ली से जयपुर मार्ग पर यातायात जारी रहा।
माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने बताया कि रविवार को किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में सभी आंदोलनरत किसानों ने प्रण लिया है कि शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुचायेंगे।
उन्होंने दावा किया कि जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग और बहुजन समाज के कई लोग किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिये शाहजहांपुर सीमा पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती। अमरा राम ने कहा कि सभी किसान संगठनों की समन्वय समिति जो रणनीति तय करेगी उसी के अनुसार आंदोलन अपना रुख तय करेगा।
शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जांगिड ने बताया कि सीमा पर रविवार को भी आंदोलनरत किसानों का जमावड़ा जारी रहा।
उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों ने जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध कर रखा है जबकि दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)