मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने बस अड्डे के पास किसान सत्येंद्र कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने बस अड्डे के पास किसान सत्येंद्र कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी.

फुगाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, आत्मसमर्पण करने से पहले खाया जहर

इस बीच, ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया और त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर फुगाना में मेरठ-करनाल मार्ग को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

Share Now

\