जरुरी जानकारी | मार्च तिमाही में घरेलू शेयर बाजार में फपीआई निवेश सात प्रतिशत बढ़कर 552 अरब डॉलर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश का मूल्य मार्च 2021 तिमाही में इससे पूर्व की तिमाही से सात प्रतिशत बढ़कर 552 अरब डॉलर हो गया।

नयी दिल्ली, 13 मई घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश का मूल्य मार्च 2021 तिमाही में इससे पूर्व की तिमाही से सात प्रतिशत बढ़कर 552 अरब डॉलर हो गया।

बाजार अध्ययन फर्म मार्निंगस्टार की एक रपट खबर के अनुसार ऐसा एफपीआई से मजबूत निवेश और भारतीय इक्विटी बाजारों के शानदार प्रदर्शन की वजह से हुआ।

खबर के अनुसार, "मार्च 2021 तिमाही के खत्म होने के साथ भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई निवेश का मूल्य 552 अरब डॉलर रहा।यह इससे पिछली तिमाही में दर्ज किए गए 518 अरब डॉलर से ज्यादा है।"

वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में भारतीय इक्विटी में एफपीआई निवेश का मूल्य 281 अरब डॉलर था।

हालांकि मार्च 2021 तिमाही में घरेलू शेयरों के कुल बाजार मूल्य में विदेशी निवेशकों के स्टॉक का हिस्सा दिसंबर 2020 तिमाही के 20.1 प्रतिशत से घटकर 19.9 प्रतिशत रहा।

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में एफपीआई ने भारतीय इक्विटी में 7.64 अरब डॉलर का मजबूत शुद्ध निवेश किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\