कराची, 20 फरवरी : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान की टीम गुरुवार को जमां के बिना ही दुबई के लिए रवाना हुई. यह सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद अपनी टीम में बदलाव किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फखर जमां चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह 29 वर्षीय इमाम उल हक को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक 72 वनडे खेले हैं.’’ जमां ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘दुर्भाग्य से मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं लेकिन अल्लाह सबसे बड़ा रणनीतिकार होता है. मैं मौके के लिए आभारी हूं. मैं घर में रहकर अपने साथियों की हौसलाफजाई करूंगा.’’ यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal And Dhanashree Divorce:तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का वायरल हुआ पोस्ट, क्रिकेटर ने भगवान का व्यक्त किया आभार
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय इस 34 वर्षीय खिलाड़ी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह पारी के अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे. पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जमां पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं आए. उनकी जगह सौद शकील को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ी. जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 41 गेंद पर 24 रन बनाए. पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था. इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत में 2023 विश्व कप में खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी. वह लंबे समय तक घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं.













QuickLY