देश की खबरें | गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

गुरुग्राम, 31 अगस्त हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में एक फर्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वे अमेरिका और कनाडा के लोगों को तकनीकी मदद मुहैया कराने के बहाने ठगते थे।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान कॉल सेंटर के प्रबंधक अभिलाष सिंह, थाचांग तुंगशानाओ, विकास भडाना, पारस सूद, अविनाश और राम बिशुआ के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि सेंटर के मालिक की पहचान सचिन तनेजा के तौर पर हुई है जो फरार है और उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने तकनीकी मदद देने और ‘नॉर्टन एंटीवायरस’, ‘मैकएफी’ और ‘वेबरूट’ जैसी कंपनियों की तरफ से लैपटॉप और डेस्कटॉप से वायरस हटाने के नाम पर अमेरिकी और कनाडा के लोगों को संदेश भेजकर उनके साथ ठगी की।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 बी

(आपराधिक साजिश) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 डी तथा 75 के तहत साइबर अपराध थाने (पूर्व) में मामला दर्ज किया गया है।

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल सिंह सांगवान ने कहा, “ तनेजा पिछले एक साल से किराये के घर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें 45,000 रुपये महीना तनख्वाह दी जाती थी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)