विदेश की खबरें | जापान में प्रधानमंत्री किशिदा के एक बंदरगाह पहुंचने के दौरान विस्फोट, कोई हताहत नहीं
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

तोक्यो, 15 अप्रैल (एपी) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के शनिवार सुबह पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह का दौरा करने के दौरान वहां एक जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने यह जानकारी दी।

एनएचके ने बताया कि किशिदा को कोई चोट नहीं आई है और उन्हें वाकायामा प्रांत के पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब 19 से 21 मई के बीच होने वाली जी7 शिखर वार्ता से पहले जापान में इस सप्ताहांत से समूह की मंत्री स्तरीय बैठकें शुरू होने वाली हैं।

इस घटना से नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की पश्चिमी शहर नारा में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हत्या कर दी गई थी।

आबे की हत्या ने देश को स्तब्ध कर दिया था। घटना की जांच में उनकी सुरक्षा में चूक का पता चला था। इसके बाद, जापान में पुलिस सुरक्षा उपायों में बदलाव किया गया था।

एनएचके के मुताबिक, किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का उत्साहवर्धन करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे। चैनल ने बताया कि प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया।

एनएचके के अनुसार, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं।

एनएचके ने बताया कि संदिग्ध कोई युवा पुरुष है और उसने कथित तौर पर विस्फोटक फेंका था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनएचके को बताया कि वह भीड़ में शामिल थी, तभी उसने पीछे से हवा में कुछ आते हुए देखा और अचानक विस्फोट की तेज आवाज आई, जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ भाग गई।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि लोग चिल्ला रहे थे और उसने विस्फोट से ठीक पहले एक व्यक्ति को पकड़े जाते देखा।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)