Odisha Fire Breaks: पटाखा बनाने की अवैध फैक्टरी में विस्फोट: मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

ओडिशा के खुर्दा जिले में पटाखा बनने की एक अवैध इकाई में सोमवार को विस्फोट में घायल हुए चार लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर मंगलवार को पांच हो गई.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

भुवनेश्वर, 7 मार्च : ओडिशा के खुर्दा जिले में पटाखा बनने की एक अवैध इकाई में सोमवार को विस्फोट में घायल हुए चार लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर मंगलवार को पांच हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 60 प्रतिशत तक झुलस गए दोलागोबिंदा बेहेरा (60) की कटक के एससीबी (श्रीराम चंद्र भंज) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई.

उसने बताया कि विस्फोट के कारण साहादेब बेहेरा (75), बृंदाबन साहू (38), निरंजन बेहेरा (35) और बाराजू बेहेरा (30) की सोमवार को मौके पर ही मौत हो गई थी. यह घटना भुवनेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर तांगी इलाके के भुसंदपुर गांव में उस समय हुई, जब आठ लोग एक अवैध इकाई में होली के लिए पटाखे बना रहे थे. यह भी पढ़ें : Rajasthan Fire Update: मिठाई की दुकान में आग लगने से दो श्रमिकों की जिंदा जलकर मौत

खुर्दा जिलाधिकारी के सुदर्शन चक्रवर्ती एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने कहा कि किसी कानूनी अनुमति के बिना, अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि चार घायलों में से दो को एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि दो अन्य भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-भुवनेश्वर में भर्ती हैं.

Share Now

\