Explosion Firecracker Factory: तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दो महिलाओं की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के पेन्नागारम के नागदासमपट्टी गांव में बृहस्पतिवार को पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

(Photo Credit : Twitter)

धर्मपुरी (तमिलनाडु), 16 मार्च : तमिलनाडु के पेन्नागारम के नागदासमपट्टी गांव में बृहस्पतिवार को पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंदिर के उत्सवों के लिए पटाखा निर्माण के दौरान उस वक्त आग लगी जब कर्मचारी ज्वलनशील पदार्थ से संबंधित काम कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना में दो महिला कर्मचारी, के मुनियाम्मल (65) और बी पलानीअम्मल (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे कर्मचारी पी शिवलिंगम गंभीर रूप से झुलस गए. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे धर्मपुरी जिला कलेक्टर से इलाज के विवरण के अलावा दुर्घटना और बचाव अभियान के बारे में पता चला. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.” यह भी पढ़ें : युवाओं को निजी एयरलाइंस में नौकरी देने का झांसा दे ठगने वाले नौ लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना से प्रभावित परिवार को तीन-तीन लाख रुपये और घायल को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल शिवलिंगम को सरकारी अस्पताल में पर्याप्त उपचार मुहैया कराने का भी निर्देश दिया. दुर्घटना के तुरंत बाद जिला कलेक्टर के. शांति ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

Share Now

\