खेल की खबरें | नॉर्वे में कार्लसन के खिलाफ गुकेश और एरिगेसी के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद: आनंद

मुंबई, 10 अप्रैल महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का मानना ​​है कि भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी अगले महीने से शुरू हो रहे नॉर्वे शतरंज में मैग्नस कार्लसन को हराने के लिए प्रेरणा से भरे होंगे।

भारत के चार खिलाड़ी गुकेश, एरिगेसी, आर वैशाली और कोनेरू हम्पी नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो 26 मई से छह जून तक स्टावेंजर शहर में आयोजित की जाएगी।

मुंबई के खेल पत्रकार संघ द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान आनंद ने कहा, ‘‘मुझे इस प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। गुकेश और अर्जुन दोनों ही मैग्नस को हराने के लिए प्रेरणा भरे होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैग्नस भी हमारे युवाओं की चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्सुक रहते हैं। मैंने उसे कई टूर्नामेंटों में देखा है, चाहे कोलकाता में हो या विश्व रैपिड ब्लिट्ज में, वह इन मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार करता है। ’’

आनंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में चार भारतीयों की मौजूदगी देश में शतरंज के विकास को दर्शाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से पुरुष वर्ग की बात करें तो भारतीय शतरंज पहले की तरह ही मजबूत है जो हमारे पास मौजूद गहराई के कारण मजबूत है। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम्पी अब भी सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा कर रही है और उसके साथ वैशाली भी शामिल होंगी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)