जरुरी जानकारी | मौजूदा विदेश व्यापार नीति अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ाई गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने बृहस्पतिवार को वर्तमान विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया।
नयी दिल्ली, 29 सितंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को वर्तमान विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी कर एफटीपी को छह महीने के लिए आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी। डीजीएफटी ने कहा, ‘‘इस समय लागू एफटीपी 2015-20 को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।’’
विदेश व्यापार नीति की अवधि 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी। लेकिन विभिन्न निर्यातक संगठनों की मांग और मौजूदा भू-राजनीतिक परिस्थितियों में इसे छह महीनों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।
एफटीपी की मियाद 31 मार्च, 2020 को ही खत्म होने वाली थी लेकिन उसी समय कोरोनावायरस का प्रसार होने और फिर लॉकडाउन लगने के बाद इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। उसके बाद भी इस नीति को विस्तार मिलता रहा है।
सरकार नई विदेश व्यापार नीति सितंबर के अंत में लाने की तैयारियों में लगी हुई थी लेकिन विदेश व्यापार से जुड़े संगठनों एवं उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मौजूदा नीति को ही फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया है।
विदेश व्याापार नीति के तहत निर्यात गतिविधियों को बढ़ावा देकर देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करने से संबंधित दिशानिर्देश शामिल होते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)