जरुरी जानकारी | सेना की कैंटीन में उत्पाद प्रबंधन प्रणाली के उन्नयन की कवायद शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सेना ने अपनी इकाइयों में संचालित होने वालीं कैंटीन की उत्पाद प्रंबधन प्रणाली को बदलती प्रौद्योगिकी के अनुरूप बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर सेना ने अपनी इकाइयों में संचालित होने वालीं कैंटीन की उत्पाद प्रंबधन प्रणाली को बदलती प्रौद्योगिकी के अनुरूप बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सेना की कैंटीन में इस्तेमाल हो रही मौजूदा उत्पाद प्रबंधन प्रणाली को उन्नत करने के लिए एक सूचना अनुरोध (आरएफआई) जारी किया जा चुका है। बदलती प्रौद्योगिकी के अनुरूप इस प्रणाली को ढालने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है।

देशभर में करीब 3,600 कैंटीन संचालित की जाती हैं जहां पर कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) के उत्पादों की पेशकश सैन्यकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए की जाती है।

सैन्य सूत्रों ने कहा कि सेना की कैंटीन में जिस उत्पाद प्रबंधन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो रहा है वह विंडोज एक्सपी एवं विंडोज 8 जैसी पुरानी ऑपरेटिंग प्रणालियों पर काम करने के लिए बनाई गई थी।

एक सूत्र ने कहा कि कारोबार प्रबंधन में आए प्रौद्योगिकी बदलावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय सशस्त्र बल कैंटीन विभाग ने मौजूदा प्रणाली को उन्नत करने के लिए आरएफआई जारी किया है। नई प्रणाली को ऑनलाइन खरीदारी के अनुकूल बनाने की तैयारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\