नयी दिल्ली, 17 मई दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब की बोतलों पर बारकोडिंग में कथित अनियमितता के मामले को लेकर पीतमपुरा में शराब की एक निजी दुकान पर छापा मारा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आबकारी निरीक्षक सत्यव्रत भार्गव की शिकायत के आधार पर, दिल्ली पुलिस ने दुकान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी के अनुसार, आबकारी विभाग ने 14, 15 और 17 मई को पीतमपुरा के डीडीए बाजार में एक निजी शराब की दुकान पर छापा मारा।
तलाशी में यह पाया गया कि व्हिस्की की बोतल की 12 पेटियों पर नकली बारकोड चिपकाया गया था।
प्राथमिकी के अनुसार, ‘‘सभी 12 पेटियों को जब्त कर लिया गया और मौर्य एन्क्लेव थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।’’
स्टोर के प्रबंधक को पकड़ लिया गया है।
दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत में करीब 160 शराब की दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)