देश की खबरें | दिल्ली के आया नगर में 500 मकान मालिकों को वन विभाग का बेदखली नोटिस

नयी दिल्ली, 11 अगस्त दिल्ली वन विभाग ने आया नगर में लगभग 500 निवासियों को बेदखली नोटिस जारी करके उस वनभूमि को ''खाली'' करने के लिए कहा है, जिस पर वर्षों पहले उन्होंने ''अतिक्रमण'' कर लिया था।

निवासियों का दावा है कि लगभग 500 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है, जो 30 वर्ष से अधिक समय से क्षेत्र में रह रहे हैं।

नोटिस में कहा गया है कि 24 मई, 1994 की अधिसूचना के जरिए संबंधित क्षेत्र को ''संरक्षित वन'' घोषित किया गया है और निवासियों ने भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 26 का उल्लंघन कर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था।

तीन अगस्त को जारी इस नोटिस में कहा गया है कि अतिक्रमणकारियों को सात दिन के अंदर वन भूमि को खाली करना है, जिसके बाद ढांचों को ढहाकर सभी सामान जब्त कर लिया जाएगा।

वन विभाग ने बृहस्पतिवार को समय सीमा समाप्त होने के बाद कहा कि उसने अभी विध्वंस अभियान शुरू नहीं किया है।

इसके अलावा विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)