देश की खबरें | सभी को स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट बनने और स्वच्छता को बढ़ावा देने की जरूरत : योगी आदित्यनाथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुना गया है और गोरखपुर समेत सात बड़े शहरों को राज्‍य स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया है।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुना गया है और गोरखपुर समेत सात बड़े शहरों को राज्‍य स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया है।

अपने गृह नगर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंगलवार को 279 करोड़ रुपये लागत की 282 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा, "हर किसी को स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट बनने और स्वच्छता और विकास कार्यों के रखरखाव को बढ़ावा देने की जरूरत है।"

उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इस महीने की शुरुआत में हुई बारिश के दौरान पानी की निकासी पर प्रभावी ढंग से काम करने के लिए गोरखपुर नगर निगम और विकास प्राधिकरण प्रशासन की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, "कई विकास परियोजनाओं ने गोरखपुर को एक नई पहचान दी है। गोरखपुर में चौराहों पर सौंदर्यीकरण, रोशनी और सीसीटीवी कैमरों को देखकर लोग चकित रह जाते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली से पहले सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को 2.12 करोड़ रुपये की लागत से बने नगर पंचायत संग्रामपुर के नवनिर्मित भवन और 20.27 रुपये की लागत से बनी बाइपास सड़क का लोकार्पण करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\