यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड ससोली ने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा करने में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि बेलारूस में लोकतांत्रिक विपक्ष के स्त्री-पुरुष 2020 के सुखारोव पुरस्कार विजेता हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (विपक्ष) पास कुछ है जिसे बर्बर शक्ति नहीं हरा सकती। अपनी लड़ाई जारी रखें। हम आपके साथ हैं।’’
यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 सदस्य देश बेलारूस में चुनाव कदाचार और प्रदर्शनकारियों की ‘बर्बरतापूर्ण’ तरीके से धरपकड़ में शामिल अधिाकरियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए इस महीने सहमत हुए थे।
ईयू ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि लुकाशेंको विपक्ष से बात नहीं करते और विवादित चुनाव के बाद शुरू की गई दमनकारी कार्रवाई को नहीं रोकते तो संघ उपनपर प्रतिबंध लगाने को तैयार है।
लुकाशेंको नौ अगस्त के चुनाव में 80 प्रतिशत मतों के साथ जीत के बाद छठी बार राष्ट्रपति बने हैं। विपक्ष का कहना है कि उन्होंने चुनाव में धांधली कर जीत दर्ज की है।
विपक्ष की नेता स्वेतलाना एलेक्जेंडर ने लुकाशेंको के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)