स्लोवेनिया ने लॉकडाउन के सख्त नियमों में क्रमबद्ध तरीके से ढील देने के साथ घोषणा की है कि अब वायरस नियंत्रण में है। स्लोवेनिया ने कहा कि अब यूरोपीय संघ के सदस्यों के निवासी जैसे ऑस्ट्रिया,इटली और हंगरी के लोग आ सकते हैं।
जर्मनी इस बीच मध्य रात्रि से लक्जमबर्ग से लगती अपनी सीमा खोलने की तैयारी कर रहा है। वहीं फ्रांस, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से सड़क मार्ग के जरिये आने वाले लोगों के लिए प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ायी है। हालांकि, इन देशों से आने वाले यात्रियों को जर्मनी में प्रवेश करने के लिए उचित कारण बताना होगा पर 15 जून तक मुक्त आवाजाही बहाल करने का लक्ष्य है।
जर्मनी के पश्चिमी राज्य उत्तरी राइन वेस्ट्फ़ेलिया के गवर्नर आर्मिन लैस्केट ने बताया कि राज्य ब्रिटेन सहित यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से आने वाले नागरिकों के लिए 14 दिनों के अनिवार्य पृथक-वास के नियम को हटाने पर सहमत हुए हैं।
जर्मनी में 1,70,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और करीब आठ हजार लोगों की मौत हुई है। हालांकि, 1,50,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं और अब देश में रोजाना करीब एक हजार नये मामले सामने आ रहे हैं।
उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया और लातविया ने बाल्टिक देशों के बीच आवाजाही पर लगे यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं। एस्टोनिया के प्रधानमंत्री जुरी रटस ने इसे ‘‘सामान्य जीवन की तरफ एक और कदम करार दिया।’’
ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड भी सीमा प्रतिबंध हटाने की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रिया ने सभी कैफे और रेस्तरां को दोबारा खोल दिया है।
जर्मनी के और अधिक राज्यों ने शुक्रवार को रेस्तरां खोल दिए और शनिवार को करीब ढाई महीने की उठापटक के बाद पेशेवर फुटबॉल खेल का आयोजन किया जाएगा।
बुंडेसलिगा ने अन्य सावधानियों सहित बिना दर्शकों के पांच खेल आयोजित करने की योजना बनाई है।
ऑस्टेलिया की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स ने रेस्तरां दोबारा खोलने की अनुमति दे दी जिसके बाद शुक्रवार को सिडनी में कई रेस्तरां और कैफे खुले हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही 10 व्यक्तियों की सीमा के साथ प्रार्थना स्थलों को भी खोल दिया गया। हालांकि, सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन करना होगा।
राज्य के कैथोलिक गिरिजाघरों ने निजी प्रार्थना, प्रायश्चित और छोटे पैमाने पर सामूहिक प्रार्थना की शुरुआत की।
सिडनी के आर्चबिशप एंथोनी फिशर ने बयान में कहा,‘‘ सामूहिक प्रार्थना कैथोलिक पद्धति में प्रार्थना का उच्च स्तर है और गत दो महीने से लोगों का एक साथ नहीं एकत्र होना बहुत पीड़ादायक था।’’
जापान में राष्ट्रव्यापी आपातकाल हटाने के बाद कुछ स्कूल, रेस्तरां और अन्य कारोबार दोबारा खुले। हालांकि, टोक्यो जैसे शहरी इलाके जहां संक्रमण का अधिक खतरा है वहां पर पाबंदियां कायम रहेंगी।
विभिन्न देश पाबंदियों में ढील देने के लिए आगे बढ़ रहे है इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप कार्यालय के प्रमुख हैंस क्लूज ने चेतवानी दी है कि लोगों के बीच दूरी बनाने और अन्य उपाय पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
जान्स हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 44 लाख से अधिक है जबकि तीन लाख लोगों की मौत हुई है। इनमें से 16 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में भीड़भाड़ जैसे माहौल में रह रहे करीब 10 लाख शरणार्थियों में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला आया है। यह जानकारी शरणार्थी आयुक्त महबूब आलम टकूदर ने दी।
सोमालिया के अधिकारियों ने कोविड-19 से 53 लोगों की मौत होने की जानकारी दी है लेकिन सहायता समूहों और एजेंसियों का कहना है कि यह आंकड़े वास्तविक मौतों से बहुत कम है क्योंकि तीन दशक से जारी गृह युद्ध में तबाह यह उन देशों में शामिल है जहां पर सबसे कमजोर स्वास्थ्य सेवाएं हैं।
मेक्सिको 18 मई को आंशिक रूप से खनन, निर्माण और ऑटो क्षेत्र को खोलने की योजना बना रहा है। हालांकि एजेंसियों ने देश में एक दिन में सबसे अधिक संक्रमण के मामले आने के बाद चिंता जताई है।
मेक्सिको में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,409 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक दिन में नये मामलों की संख्या दो हजार के पार हो गई है। यहां पर करीब 4,500 लोगों की मौत हुई है और राजधानी मेक्सिको सिटी संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है एवं अस्पताल अपनी क्षमता के करीब पहुंच गए हैं। स्वाथ्य विभाग ने बताया कि शहर के अस्पताल में 73 प्रतिशत बिस्तर भर चुके हैं। हालांकि, गहन चिकित्सा कक्ष में यह अनुपात कम है और इसकी वजह अस्पतालों में गहन चिकित्सा बिस्तरों की संख्या में वृद्धि है।
न्यूज वेबसाइट जी-1 के मुताबिक ब्राजील के रियो डी जिनेरियो में 900 लोग गहन चिकित्सा बिस्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि राज्य के बिस्तर पहले ही मरीजों से भरे हुए हैं। राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने अफरातफरी मचने की चेतावनी दी है और एक बार फिर उन्होंने शहरों में संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करने के लिए गवर्नर और महापौर की आलोचना की है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने ब्राजील से लगती सीमा के अमेजॉन डिपार्टमेंट के लोगों को खाद्य सामग्री और दवा खरीदने के लिए बाहर जाने के अलावा घर में ही रहने का आदेश दिया है। कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही सबसे असुरक्षित अमेजन इलाके में भी मामले बढ़ रहे हैं जहां पर कई आदिवासी समूह रहते हैं।
अमेरिका के ग्रैंड कैनयन नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए शुक्रवार को खोल दिया गया लेकिन रात में उन्हें पार्क में रहने की अनुमति नहीं होगी।
न्यूयॉर्क के कई क्षेत्रों को खोला जाना है। इस बीच गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने स्थानीय सरकारों से आह्वान किया है कि वे हालात पर करीब से नजर रखे, लोग और कारोबारी प्रतिष्ठान सामाजिक दूरी का अनुमालन करें।
पाबंदियों में ढील के बीच इस बात के लिए प्रदर्शन और बहस हो रही कि लॉकडाउन को कितना जल्दी खत्म किया जाए।
अमेरिका में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 85 हजार लोगों की मौत हुई है। अबतक अमेरिका दुनिया का सबसे प्रभावित देश है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)