पत्नी और बच्चों को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल होने पर ईएसआईसी अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नोएडा, 22 सितंबर : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों को बेल्ट से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और घटना सही पाए जाने पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, में दिख रहा है एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को की बेल्ट से पिटाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी धनंजय प्रजापति की पत्नी शसंतोष ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था. यह भी पढ़ें : 3 साल की बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाला तेलंगाना का व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी धनंजय प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.