नयी दिल्ली, आठ मार्च सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशभर की महिला कर्मचारियों के सभी लंबित दावों का निपटान कर अपनी तरफ से उन्हें तोहफा दिया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक बयान में कहा कि महिला पीएफ खाताधारकों की तरफ से किए गए करीब 1.39 लाख दावों के निपटान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
देशभर से किए गए इन दावों में से 73 प्रतिशत का निपटान किया जा चुका है जबकि 27 फीसदी दावे दोषपूर्ण पाए जाने की वजह से भूल-सुधार के लिए लौटा दिए गए हैं।
ईपीएफओ के चेन्नई परिक्षेत्र को सबसे ज्यादा दावे मिले थे और उसने सर्वाधिक दावों का निपटान भी किया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी दिल्ली में 'महिला श्रमबल का मूल्य समझें एवं उन्हें सशक्त करें' विषयवस्तु पर एक समारोह भी आयोजित किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईपीएफओ और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महिला-केंद्रित प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने महिला कर्मचारियों के सभी लंबित दावों का निपटारा करने के लिए ईपीएफओ की सराहना भी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)