ग्वालियर, पांच अक्टूबर भारतीय टीम की अगुवाई करने का लुत्फ उठा रहे सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को संकेत दिया कि वह निकट भविष्य में आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस की टीम आदर्श रूप से सूर्यकुमार को बरकरार रखना चाहेगी लेकिन भारत के मौजूदा कप्तान होने के नाते यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पांच बार की चैंपियन टीम से उनकी क्या उम्मीदें हैं।
मुंबई की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। बड़ौदा के इस हरफनमौला के नेतृत्व में हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था।
पिछले आईपीएल के बाद से सूर्यकुमार का कद बढ़ा है और अब जब वह राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, तो यह देखना होगा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल से पहले क्या फैसला करती है।
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कप्तानी के साथ हलके फुलके अंदाज में आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात की।
उन्होंने आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ आपने गुगली डाल दी, मैं अपनी नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलता था तो जब भी मुझे से राय मांगी जाती थी मैं साझा करता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के लिए भी अच्छा लग रहा है। मैंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया था। मैंने अन्य कप्तानों से सीखा है कि टीम को कैसे आगे ले जाना है। आगे देखते हैं, चलते रहते हैं। बाकी आपको पता तो चल ही जाएगा।’’
तेज गेंदबाज मयंक यादव को कम समय में ही राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है और उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करेंगे। सूर्यकुमार ने अभ्यास सत्र में इस गेंदबाज का सामना नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपनी गति से हर किसी को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रृंखला युवाओं के लिए अच्छा मौका है। मयंक के पास मैच का रूख बदलने की काबिलियत है। मैंने अब तक नेट सत्र में उसका सामना नहीं किया ह। मैंने उसकी क्षमता और वह जो प्रभाव डाल सकता है उसे देखा है।’’
इस तेज गेंदबाज के रविवार को पदार्पण करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ हम अभी टीम पर चर्चा कर रहे थे। अगर आप मुझसे 10 मिनट बाद पूछते तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेंगे या नहीं। लेकिन निश्चित रूप से उसके पास वह अतिरिक्त गति है। उसे ठीक से संभालने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों सर्किट पर बहुत अधिक क्रिकेट चल रहा है।’’
भारतीय कप्तान ने कहा कि इस श्रृंखला में संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘संजू इस श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में होंगे।’’
बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय को उम्मीद है कि नवनिर्मित स्टेडियम में पिच धीमी होगी लेकिन भारतीय कप्तान इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पिच अच्छी लग रही है। हम अभ्यास विकेटों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, कल के लिए चुनी गई पिच की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हम कल देखेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)