Ashes 2023, ENG vs AUS 2nd Test Day 5: कप्तान बेन स्टोक्स की शतकीय पारी से इंग्लैंड का संघर्ष जारी, जीत के लिए 92 रनों की जरूरत

बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिये. स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. इस बीच लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ‘धोखेबाज...धोखेबाज...’ का नारा लगाने लगे.

बेन स्टोक्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: लंच के विश्राम के समय इंग्लैंड ने छह विकेट पर 243 रन बना लिए और क्रीज पर स्टोक्स 108 रन बनाकर डटे हुए है. उनका साथ दे रहे स्टुअर्ट ब्रॉड एक रन पर है. टीम को जीत के लिए अब भी 128 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने दिन के शुरूआती सत्र में बेन डकेट (83) और जॉनी बेयरस्टो (10) को चलता किया.

बेयरस्टो विवादित तरीके से रन आउट हुए जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद घरेलू दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बेईमानी करने का आरोप लगाया. लंच के विश्राम के लिए जब टीम के खिलाड़ी पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब भी दर्शक ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ का नारा लगा रहे थे. ड्रेसिंग रूम के रास्ते में ‘लॉन्ग रूम’ में एक दर्शक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार भी किया. Ben Stokes: बेन स्टोक्स ने तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़कर ठोका शतक, इंग्लैंड को जीत के लिए 128 रनों की दरकार

बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाना दिया. वह इसके बाद गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया. बेयरस्टो इससे भौचक्के रह गये और मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा कर दिया. तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया.

बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिये. स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. इस बीच लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ‘धोखेबाज...धोखेबाज...’ का नारा लगाने लगे.

इस समय 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स ने ग्रीन पर अपना गुस्सा निकालते हुए उनकी ओवर में तीन चौके जड़ दिये. उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में चौका और फिर हैट्रिक छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया. इस ओवर से इंग्लैंड ने 24 रन बटोरे. स्टोक्स ने 62 रन से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 16 गेंद लिये. उन्होंने इससे पहले डकेट के साथ पांचवें विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\